1/8

Apple ने हाल ही में नई स्मार्टवॉच सीरीज़ 6 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच को SpO2 और ECG का सपोर्ट मिला है। सीरीज़ 6 स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया, GPS वेरिएंट वाली 40mm की कीमत 40,900 रुपये और दूसरी 44mm की कीमत 43,900 रुपये है। वहीं GPS+सेलुलर वेरियंट की कीमतें 40mm के लिए 49,900 रुपये और 44mm की कीमत 52900 रुपये हैं।
2/8

कंपनी ने हाल ही में Apple Smartwatch SE को लॉन्च किया है। इसमें SpO2 और ECG का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टवॉच के 40mm और 44mm जीपीएस वर्जन की कीमतें 29,900 रुपये और 32,900 रुपये हैं, जबकि GPS +सेलुलर वेरियंट की कीमतें 33,900 रुपये और 36,900 रुपये हैं।
3/8

Samsung Galaxy Fit2 स्मार्टवॉच में 90 से ज़्यादा वर्कआउट मोड का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टवॉच को स्विमिंग और वाटर बेस्ड एक्टिविटी के लिए बनाया गया है , इसकी कीमत 3,999 रुपये है।
4/8

Amazfit Bip U स्मार्टवॉच PAI के साथ आती है। इसमें रनिंग, साइकलिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसे दो PPG bio-tracking ऑप्टिकल सेंसर का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही SpO2 फीचर भी दिया गया है। इसकी कीमत 3,999 रुपय है।
5/8

Huami ने अपना लेटेस्ट Amazfit Neo स्मार्टवॉच को हाल ही में भारत में पेश किया है। इस स्मार्टवॉच में तीन स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, वॉकिंग, रनिंग और साइकिलिंग। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
6/8

Xiaomi ने अपनी पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve को भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच 10 स्पेसिफाइड स्पोर्ट मोड के साथ आती हैं। इस वॉच में फिटनेस लेवल मापने वाले VO2 max ऑप्शन भी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 10,999 रुपये है।
7/8

TicWatch GTX स्मार्टवॉच रनिंग, स्विमिंग और बास्केटबॉल जैसे 14 मोड्स के साथ आती है। इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 6,299 रूपये है।
8/8

Samsung Galaxy Watch 3 में ऑक्सीजन सेचुरेशन के लिए (SpO2) सेंसर है। इसे 4G का सपोर्ट मिला है साथ ही यह 340mAh की बैटरी के साथ आती है। इसके दो वरिएंट के साथ पेश किया गया है। 41mm वाई-वाई वेरिएंट की कीमत 29,990 रूपये है और 4G वेरिएंट की कीमत 34,490 रूपये है। वहीं 45mm वेरियंट की कीमत 32,990 रुपये और 4G वेरियंट की कीमत 38,990 रुपये है।