1/7
तमिलनाडु के ऊटी में बंद पड़े टॉयलेट को कलाकारों ने मिलकर इसे आर्ट गैलरी बना दिया है, जहां पहले कोई नहीं आता था अब वहां भीड़ लगने लगी है।
तमिलनाडु के ऊटी में बंद पड़े टॉयलेट को कलाकारों ने मिलकर इसे आर्ट गैलरी बना दिया है, जहां पहले कोई नहीं आता था अब वहां भीड़ लगने लगी है।
2/7
लोकल म्युनिसिपलटी ने एक नया टॉयलेट बनाया और  इस इमारत को गैलरी में बदलने की अनुमति दी।
लोकल म्युनिसिपलटी ने एक नया टॉयलेट बनाया और इस इमारत को गैलरी में बदलने की अनुमति दी।
3/7
आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने इसका वीडियो भी शेयर किया था। इस आर्ट गैलरी का नाम है 'The Gallery OneTwo'
आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने इसका वीडियो भी शेयर किया था। इस आर्ट गैलरी का नाम है 'The Gallery OneTwo'
4/7
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर सभी काफी पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर सभी काफी पसंद कर रहे हैं।
5/7
रिपोर्ट के अनुसार, R. Manivannan के शख्स ने यह आर्ट वर्क किया है। उनके इस प्रोजेक्ट का नाम My People – The Nagas रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, R. Manivannan के शख्स ने यह आर्ट वर्क किया है। उनके इस प्रोजेक्ट का नाम My People – The Nagas रखा गया है।
6/7
जिसमें नीलगिरी की पहाड़ियों में रहने वाले लोगों की तस्वीरें लगी हुई हैं।
जिसमें नीलगिरी की पहाड़ियों में रहने वाले लोगों की तस्वीरें लगी हुई हैं।
7/7