1/7

तमिलनाडु के ऊटी में बंद पड़े टॉयलेट को कलाकारों ने मिलकर इसे आर्ट गैलरी बना दिया है, जहां पहले कोई नहीं आता था अब वहां भीड़ लगने लगी है।
2/7

लोकल म्युनिसिपलटी ने एक नया टॉयलेट बनाया और इस इमारत को गैलरी में बदलने की अनुमति दी।
3/7

आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने इसका वीडियो भी शेयर किया था। इस आर्ट गैलरी का नाम है 'The Gallery OneTwo'
4/7

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर सभी काफी पसंद कर रहे हैं।
5/7

रिपोर्ट के अनुसार, R. Manivannan के शख्स ने यह आर्ट वर्क किया है। उनके इस प्रोजेक्ट का नाम My People – The Nagas रखा गया है।
6/7

जिसमें नीलगिरी की पहाड़ियों में रहने वाले लोगों की तस्वीरें लगी हुई हैं।
7/7
