Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • रिकवरी रेट भी सुधर कर हुआ 74.88%

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में मरीजों के स्वस्थ होने यानी रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है. जिले में बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 1806 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 10 हजार 87 तक पहुंच गया है.इसमें से 82 हजार 432 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 74.88 फीसदी हो गया है. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 25 हजार 145 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 2510 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. इसके बाद डेथ रेट 2.28 फीसदी आंका गया है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में आज महामारी के 3253 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले में 1806 मरीज बढ़े हैं.पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 42 हजार 779 तक पहुंच गई है.इसमें से 98 हजार 618 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. फिलहाल अस्पतालों में कुल 40 हजार 475 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक कुल 3686 मरीजों की मौत हुई है. पुणे संभाग में आज तक कुल 7 लाख 17 हजार 463 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से एक लाख 42 हजार 779 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

कोल्हापुर में 662 और सोलापुर में मिले 388 मरीज

पुणे के बाद आज कोल्हापुर जिले में सर्वाधिक 663 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार 827 हो गई है.इसमें से 290 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4603 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 5934 मरीजों का इलाज चल रहा है.सोलापुर जिले में 399 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 11 हजार 324 हो गई है. इसमें से 7268 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 562 की मौत हो चुकी है.यहां 3494 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. सातारा जिले में आज 115 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5765 हो गया है.इसमें से 2753 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 180 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 2832 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज 212 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4776 हो गया है.हालांकि इसमें से 1562 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 144 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 3070 मरीजों का इलाज चल रहा है.