schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 24 घंटे में 1825 नए मरीज
  • 4593 अस्पताल से लौटे घर
  • अब तक 4.13 लाख से ज्यादा हुए कोरोना मुक्त 12828 मौतें दर्ज

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे संभाग में (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या पौने पांच लाख के पार हो गई है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1825 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 988 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में अब तक 21 लाख 32 हजार 787 लोगों की टेस्ट की गई, जिसमें से कुल 4 लाख 75 हजार 166 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 13 हजार 88 मरीजों ने महामारी को मात दी है.

पुणे जिले में ठीक हुए 3126 मरीज

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. पूरे संभाग में मंगलवार को 4593 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3126, सांगली जिले के 509, कोल्हापुर जिले के 383, सातारा जिले के 338 और सोलापुर जिले के 237 मरीज शामिल हैं. फिलहाल पूरे संभाग में 49 हजार 250 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 12 हजार 828 मरीजों की मौत हुई है. आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 86.94 और डेथ रेट 2.70 फीसदी दर्ज हुआ है.

 पुणे जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 88.24% हुआ

पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 988 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख सात हजार 852 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 71 हजार 652 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 88.24 फीसद हो गया है.वर्तमान में 29 हजार 107 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 7093 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी है.

 सातारा में 41, 834 संक्रमित

सातारा में आज 223 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 834 हो गया है. हालांकि इसमें से 33 हजार 871 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1374 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 6588 मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज 298 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 469 हो गया है.इसमें से 35 हजार 891 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1529 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 4048 मरीजों का इलाज जारी है.

सोलापुर में मिले 251 नए मरीज

सोलापुर में आज 251 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 37 हजार 98 हो गई है. इसमें से 30 हजार 529 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 1274 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5305 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर में आज 65 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 913 हो गई है. इसमें से 1558 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 41 हजार 154 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 4201 मरीजों का इलाज चल रहा है.