SATNAM-SINGH

    Loading

    नयी दिल्ली. किसी एनबीए (NBA) टीम में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और अभी डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे सतनाम सिंह भामरा ( Satnam Singh Bhamara) ने अब कुश्ती (Wrestling) में हाथ आजमाने का फैसला किया है और उन्होंने अमेरिका में पेशेवर लीग के साथ करार किया है।

    पच्चीस वर्षीय सतनाम ने 2015 में एनबीए में डल्लास मावरिक्स की टीम में जगह बनाकर इतिहास रचा था। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने पेशेवर पहलवान बनने के लिये अटलांटा स्थित नाइटमेयर फैक्टरी में अभ्यास शुरू कर दिया है ताकि वह ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) में हिस्सा ले सकें।

    सतनाम 2019 में डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की अनुशासन समिति ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उनका प्रतिबंध 19 नवंबर को समाप्त होगा।