
नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। कोहली काफी लंबे समय से ख़राब फॉर्म से गुजर रहे थे। लेकिन एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर यह संकेत दे दिया है कि, वह फॉर्म में वापसी कर कर चुके हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद अब उनके रिटायरमेंट (Virat Kohli Retirement) से जुड़ी चर्चाएं भी शुरू हो गई है।
दरअसल, सोमवार को पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली को करियर में बेहतर स्थिति में रहकर संन्यास लेने की सलाह दी थी। अब उनके बाद पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तो विराट के रिटायरमेंट की तारीख ही बता दी है। एक लाइव सेशन के दौरान शोएब अख्तर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ी बातचीत के दौरान उनके रिटायरमेंट की तारीख बताई है।
शोएब अख्तर ने कहा कि, ‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक रख सकें। अगर मैं उनकी जगह होता तो भविष्य को देखते हुए यही फैसला लेता।’
बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस समय रोहित शर्मा है। विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 104 मुकाबलों में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.37 रहा है। कोहली ने T20I में 32 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है।