BBL, Andrew Tye

    Loading

    -विनय कुमार

    ऑस्ट्रेलिया में चल रहे Big Bash League-2023 का 52वां मुकाबला मैच Perth Scorchers vs Melbourne Renegades के बीच खेला गया। इस मैच में मेलबर्न के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch Captain) ने BBL के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया।

    इस मैच में एरॉन फिंच ने 35 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, नॉट आउट रहे और एक कीर्तिमान भी अपने नाम किया। 76 रनों की पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 5 शानदार छक्के निकले। उन्होंने Perth Scorchers के घातक गेंदबाज एंड्रयू टाई के 1 ओवर में 31 रन बनाए। जिसमें 3 लगातार छक्के शामिल रहे।

    Melbourne Renegades अपनी बल्लेबाज़ी के 18वें ओवर में था और एंड्रयू टाई गेंदबाज़ी करने आए। एरॉन फिंच ने उन्हें ऐसा धूना कि शायद जल्दी भूल नहीं पाएंगे।

    हालांकि, इस मैच में मेल्बर्न रेनिगेड्स को 10 रनों से से हरा दिया. भले ही इस मैच में मेलबर्न रेनिगेड्स को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, कप्तान फिंच  BBL के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए।

    गौरतलब है कि 22 जनवरी को खेले गए इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे और मेल्बर्न रेनेगेडस को जीत के लिए 213 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन, मेलबर्न रेनिगेड्स 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 202 रन ही बना पाई और हार गई।

    BBL का इतिहास बताता है कि  एंड्रयू टाई (Andrew Tye) 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले बोलर बन गए। एरॉन फिंच ने जहां उनके एक ओवर में 31 रन ठोके, वहीं इस मैच के कुल 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 63 रन दिए।

    BBL में 1 ओवर में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए 5 गेंदबाज़ों के नाम

    1. एंड्रयू टाई (BBL 2023) : 31 रन 

    2. बेन  हिलफेनहास (BBL January 2016): 30 रन 

    3. अर्जुन नायर (BBL January 2020) : 30 रन  

    4. हेनरी थॉर्नटन  (BBL December 2022) : 29 रन 

    5. डैनियल वॉरॉल (BBL December 2014) : 29 रन