Screengrab from Posted Video
Screengrab from Posted Video

    Loading

    नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सीजन में बीते शनिवार को सुपर-4 का पहला मुकाबला खेला गया। जहां श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान (SL vs AFG) टीम को करारी मात दी। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह पहली हार थी। श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की। मगर इसी मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना भी की होगी। इस मुकाबले में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में वह जाकर श्रीलंकाई खिलाड़ी से भिड़ गए।

    दरअसल, यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर का है। जब राशिद खान गेंदबाजी आकर रहे थे। उस समय श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर दानुष्का गुणाथिलका मौजूद थे। उन्होंने राशिद की पहली ही बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हए चौका लगाया। जिसे देखकर राशिद गुस्से में आ गए और उन्होंने दानुष्का से कुछ कह दिया। इस पूरी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

    वीडियो में देखा जा सकता है कि, राशिद की बातों को सुनकर दानुष्का भी उनके पास आ गए थे ,इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई। बाद में भानुका राजपक्षे ने बीच-बचाव किया और आकर मामला शांत किया। हालांकि, इस जंग के थोड़ी देर बाद ही दानुष्का पवेलियन लौट गए। उन्हें राशिद खान ने ही अपना शिकार बनाया। मगर श्रीलंकाई टीम के लिए वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे ने मिलकर श्रीलंका को जीत दिलाई।