australia vs sri lanka dasun-shanaka-becomes-1st-player-to-score-50-runs-in-death-overs-of-a-t20i-match-run-chase

    Loading

    नई दिल्ली: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कमाल कर दिखाया है। दसुन शनाका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक करिश्माई पारी खेली। उन्होंने T20I क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में अर्धशतक जड़ा है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

    श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) जब बल्लेबाजी करने आए तब उनकी टीम की हालत काफी खराब थी। सभी को लग रहा था कि श्रीलंका यह मैच हार जाएगी।लेकिन, तभी कप्तान ने पूरी बाजी पलटकर अपनी टीम को जीत दिलाई।  उन्होंने 16 से 20 ओवर में कुल 50 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। 

    दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने पहली 12 बॉल्स में कुल 6 रन बनाए थे, लेकिन अगली 13 बॉल्स पर उन्होंने 48 रन बना डाले। 17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में दसुन शनाका ने 15 रन बनाए। इस तरह दसुन ने डेथ ओवर्स में 50 रन पूरे किए। आज तक किसी भी खिलाड़ी ने रन चेज में डेथ ओवर्स में इतने रन नहीं बनाए। ऐसा कारनामा करने वाले दसुन शनाका दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।