इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड का पब जलकर हुआ खाक, कई दिनों तक बंद रहेगी सर्विस

    Loading

    नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ (ENG vs NZ Test Series) का हिस्सा हैं। लेकिन, उनके लिए एक बुरी खबर मैदान के बाहर से आई है। जहां उनके पब में आग लग (Stuart Broad Pub Fire) गई है, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।  स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुद ट्वीट (Tweet) कर इस बात की जानकारी दी है।स्टुअर्ट ब्रॉड क्रिकेट के अलावा कई बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं। जिनमें से यह पब उनका एक बिजनेस है। 

    स्टुअर्ट ब्रॉड का यह पब इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, स्टुअर्ट ब्रॉड के पब का नाम ‘Tap and Run’ है, जिसे अवॉर्ड भी मिल चुका है। ये आग देर रात 3 बजे लगी थी, जिसकी वजह से पब की छत को नुकसान पहुंचा है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘सुबह मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, पता नहीं अभी भी हो रहा है या नहीं।’

    वहीं इंग्लिश क्रिकेटर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘हमारे शानदार पब में सुबह-सुबह आग लग गई। अच्छी बात यह है कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची है, नॉटिंघमशायर फायर सर्विस ने उनकी काफी मदद की और आसपास के लोगों ने भी अच्छा सपोर्ट किया, जिसके लिए वह शुक्रगुजार हैं।’

    वहीं पब की तरफ से भी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि 11 जून को टैप एंड रन पब में आग लग गई, ऐसे में यहां पर कुछ दिन के लिए सर्विस बंद रहेगी। जितनी भी बुकिंग है, सभी को रद्द किया जा रहा है। हम सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आगे की जानकारी देते रहेंगे।