ind vs ire These players of IPL 2022 got the gift of great performance, included in Team India of IND vs IRE T20I Series

    Loading

    -विनय कुमार

    इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की T20I Series सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है। BCCI ने 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी का जिम्मा भारत के धाकड़ ऑल-राउंडर और IPL 2022 में पहला सीज़न खेलनकी वाली और सीज़न की चैंपियन बनने वाले नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) के चैंपियन लीडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain) को दी है। इस सीरीज की कप्तानी वही करेंगे।

    गौरतलब है कि बतौर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या की यह पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी। इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR) के कप्तान और शानदार बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson Captain RR) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के नाम भी नाम शामिल हैं।

    गौरतलब है कि, राहुल त्रिपाठी काफी समय से इस पल की प्रतीक्षा कर रहे थे। IPL 2022 में राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Rahul Tripathi) के लिए कुल खेले 14 मैचों में 37.54 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे, जिसमें उनकी 3 शानदार हाफ सेंचुरी भी शामिल रहीं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें साऊथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की T20I Series (IND vs SA T20I Series, 2022) में अवसर नहीं मिला। इस बात को लेकर बातें भी खूब उछली थीं। बहरहाल, उन्हें आयरलैंड के दौरे के लिए जा रही टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है।

    IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करने वाले धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Wicket-keeper-Batter Rajasthan Royals RR) की भी एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हुई है। आपको याद दिला दें कि संजू सैमसन ने IPL 2022 में कुल खेले 17 मैचों में 146.79 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे। इस दरम्यान उन्होंने 2 शानदार हाफ सेंचुरी भी ठोकी थी। उनकी कप्तानी में RR IPL 2022 Final Match पहुंचने में कामयाब रही थी। साल 2008 के बाद, यानी 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स IPL Final में पहुंची थी।

    अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक आयरलैंड दौरे के स्क्वॉड में भी शामिल

    उन दो खिलाड़ियों के अलावा IPL 2022 में अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले खतरनाक गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), उमरान मलिक (Umran Malik), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), आवेश खान (Awesh Khan) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) जैसे खिलाड़ियों को भी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाद आयरलैंड दौरे की टीम इंडिया में भी रखा गया है। हालांकि, IND vs SA T20I Series, 2022 में 5 में से 3 मैच खेले जा चुके हैं, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है। अगर अगले 2 मैचों में, या किसी एक मैच में वे मैदान में उतरते हैं, तो यह उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू होगा। इंजरी से उबरने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। IPL 2022 में सूर्यकुमार यादव ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians MI) की तरफ़ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन  किया था।

    IND vs IRE T20I Series की टीम इंडिया

    हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar Vice Captain), ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) संजू सैमसन (Sanju Samson), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), अक्षर पटेल (Axar Patel), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), हर्षल पटेल (Harshal Patel), अवेश खान (Awesh Khan), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), उमरान मलिक (Umran Malik)।