भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर आज, यहां देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    नई दिल्ली: T20 World Cup खत्म होने के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ) के बीच आज से T20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी। इस सीरीज के तहत दोनों टीमें 3 मैच खेलेंगी। ऐसे में सीरीज का पहला मुकाबला आज, 17 नवंबर को जयपुर में (India vs New Zealand T20 Series Jaipur) शाम सात बजे से खेला जाना है। हालांकि, टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस मैच में भारत नए कप्तान और नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ मैदान पर उतरेगा। ऐसे में सबको नज़र कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर होगी। 

    हालांकि, इस टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson Captain New Zealand) नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह भारत के खिलाफ T20 सीरीज में टिम साउदी (Tim Southee Captain) कप्तानी करेंगे। बता दें कि, न्यूज़ीलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 की रनर अप रही है, ऐसे में उनका मनोबल काफी शानदार रहेगा। जबकि भारत इस विश्व कप में ज़्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। इसलिए लोगों की नज़र इस बार भारत पर टिकी होंगी। 

    कैसे देखें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को दर्शक ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इस लिए आपको इस लिंक https://www.hotstar.com/in पर क्लिक करना होगा।

    लाइव स्कोर के लिए 

    वहीं इसका लाइव स्कोर और अपडेट देखने के लिए आप हमारे वेबसाइट https://www.enavabharat.com/ के इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। 

    कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

    दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

    भारत (Team India)

    रोहित शर्मा (Captain), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

    न्यूजीलैंड (Team New Zealand)

    डेरेल मिचेल, मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips), टिम सीफर्ट, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमीसन (Kyle Jamieson), टिम साउदी (Captain), इस सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।