Suryakumar Yadav
PTI Photo

Loading

प्रोविडेंस. भारत (India) के वेस्टइंडीज़ (West Indies) के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज (WI vs IND T20I Series, 2023) का तीसरा मैच मंगलवार को Providence Stadium, Georgetown, Guyana के मैदान में खेला गया। यहां भारत ने वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह शतक से चुक गए। उन्होंने 44 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल है। जबकि, तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 160 लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 17.5 में हो चेस कर लिया। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में टी20 में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल (1 रन) का विकेट गिरा। इसके कुछ ही देर बाद पांचवे ओवर में शुभमन गिल (6 रन) आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और जीत की दहलीज तक ले गए। जहां, कप्तान हार्दिक पंड्या ने विजयी छक्का जड़ा। तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है।

भारत की T20I टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

वेस्ट इंडीज की T20I टीम

काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय