
इंदौर. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां नौ विकेट पर 385 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 112 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 54 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
#IndvsNZ | Centuries from Rohit Sharma and Shubman Gill guide India to 385/9 in 50 overs against New Zealand in the third ODI in Indore
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/L96s2xwAk3
— ANI (@ANI) January 24, 2023
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत:
रोहित शर्मा बो ब्रेसवेल 101
शुभमन गिल का कॉनवे बो टिकनर 112
विराट कोहली का एलेन बो डफी 36
इशान किशन रन आउट 17
सूर्यकुमार यादव का कॉनवे बो डफी 14
हार्दिक पंड्या का कॉनवे बो डफी 54
वाशिंगटन सुंदर का मिशेल बो टिकनर 09
शारदुल ठाकुर का लैथम बो टिकनर 25
कुलदीप यादव रन आउट 03
उमरान मलिक नाबाद 02
अतिरिक्त: 12
कुल:50 ओवर में नौ विकेट पर: 385 रन
विकेट पतन: 1-212, 2-230, 3-268, 4-284, 5-293, 6-313, 7-367, 8-379, 9-385
गेंदबाजी:
डफी 10-0-100-3
फर्ग्युसन 10-1-53-0
टिकनर 10-0-76-3
सेंटनर 10-0-58-0
मिशेल 4-0-41-0
ब्रेसवेल 6-0-51-1