India Vs Afghanistan
PTI Photo

Loading

मोहाली. भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 सीरीज (IND vs AFG 1st T20) का पहला मुकाबला पंजाब में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली इनिंग में अफगानिस्तान भारत के सामने 159 का टारगेट रखा है। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद अफगानिस्तान ने मात्र पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को छू नहीं पाया।

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को कण्ट्रोल में रखा। लेकिन अंतिम पांच ओवरों में अफगानी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और स्कोर को 158 तक पहुंचाया। भारत की ओर से मुकेश कुमार और अक्सर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि शिवम दुबे ने एक विकेट चटकाई।

भारत ने यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में नहीं रखा है। जायसवाल चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं जिससे रोहित के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे।