IND vs ENG 1st Test
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट (डिजाइन फोटो)

Loading

हैदराबाद: भारतीय स्पिनरों (Indian Spinners) ने पहले क्रिकेट टेस्ट (First Cricket Test Match) में अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर कर दिया और पहले दिन लंच तक इंग्लैंड (England) ने तीन विकेट 108 रन पर गंवा दिये।

लंच के समय जो रूट 18 और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर खेल रहे थे ।  रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने पहले सत्र में शानदार गेंदबाजी की । इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले आठ ओवरों में 41 रन बना लिये थे । अश्विन ने नौवें ओवर में डकेट को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई ।

डकेट ने 39 गेंद में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाये । इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई । यह अश्विन की 11वीं गेंद थी । इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया ।  अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया । उनकी फुललैंग्थ गेंद पर क्रॉली ने मोहम्मद सिराज को कैच थमाया ।  तीन विकेट 60 रन पर गिरने के बाद रूट और बेयरस्टो ने पारी को संभाला ।   

(एजेंसी)