वानखेड़े स्टेडियम मुंबई (Photo Credits-BCCI Twitter)
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई (Photo Credits-BCCI Twitter)

    Loading

    मुंबई: रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया और पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने सुबह 9 . 30 और 10 . 30 पर पिच का मुआयना किया। दूसरे निरीक्षण के बाद टॉस 11 . 30 पर कराने का फैसला लिया गया यानी पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका और लंच जल्दी ले लिया गया। 

    बारिश रूक चुकी है लेकिन अंपायरों का कहना है कि 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है। अब 78 ओवरों का खेल होगा जिसमें पहला सत्र 11 . 30 से 2 . 40 तक और दूसरा 3 से 5 . 30 तक खेला जायेगा।  पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था। 

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टॉस देरी से होगा। आउटफील्ड और पिच गीली होने के चलते ऐसा हुआ है।