आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स से भिडंत, देखें लाइव

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे सीजन में आज पहला डबल डेकर मुकाबला होने जा रहा है। आज के दिन पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (IPL 2021, DC Vs RR Live Streaming) होने जा रहा है। दिल्ली (Delhi Capitals) की पूरी कोशिश यही होगी कि वह आज के मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ले। जबकि राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम की कोशिश होगी यह मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बनाए। दोनों ही टीमों के बीच आज का मैच दोपहर 3.30 बजे अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। (इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

    वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में उसकी निगाह अपने विजय अभियान को जारी रखने पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए नौ मैचों में छह जीत दर्ज करते हुए 14 पॉइंट्स हासिल किये हैं। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान की टीम ने आठ मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हासिल किये हैं और वह पांचवे पायदान पर है। आज दोपहर होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को डिज्नी+हॉटस्टार एप पर आप आसानी से देख सकेंगे। 

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक बार फिर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर भी चोट से उबरने के बाद लय में नजर आ रहे हैं। राजस्थान टीम को कप्तान संजू सैमसन से बेहतर प्रदर्शन की दरकार है। साथ ही दिल्ली के खिलाफ उसे गेंदबाजों की तरफ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

    इस प्रकार हैं टीमें-

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर और जयदेव उनादकट का समावेश है। 

    दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, अवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स, विष्णु विनोद, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया और मार्कस स्टोइनिस का समावेश है।