DC Vs SRH (Photo Credits-File)
DC Vs SRH (Photo Credits-File)

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल (Indian Premier League) में आज 33वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2021, DC Vs SRH Live Streaming) के बीच होना है। वैसे दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि हैदराबाद की टीम सबसे नीचे है। ऐसे में यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों (Delhi Capitals Vs Sunrisers Hyderabad) के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान में 7 बजे आएंगे। (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

    वहीं आईपीएल में दिल्ली 12 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। साथ ही हैदराबाद की टीम सिर्फ एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर काबिज है। उसके दो अंक हैं। श्रेयस अय्यर की वापसी होने के बाद टीम मजबूत जरूर हुई है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले सीजन का अंत जीत के साथ किया था। इसलिए उसकी कोशिश आज होगी कि वह जीत के साथ आगाज करे। इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख पायेंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वह डिज्नी+हॉटस्टार एप पर आप देख सकते हैं।

    ज्ञात हो कि दिल्ली की टीम में कुछ अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके पीछे की वजह सभी खिलाड़ियों का फॉर्म में होना है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में खेलने जा रही है। उसकी कोशिश है जीत के साथ वह आगाज करे जिससे आने वाले मैचों में उसे फायदा मिले। 

    इस प्रकार है दोनों टीमें:

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय, राशिद खान, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम।

    दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव।