आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खिताबी टक्कर, यहां देखें लाइव

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का फाइनल मैच आज होना है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शरू होगा। केकेआर और चेन्नई (IPL 2021 Final, CSK VS KKR Live Streaming) के कप्तान टॉस के लिए आधे घंटे पहले मैदान पर आएंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है । (आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)। 

    बात दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में एंट्री ली है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। आज के मुकाबले में चेन्नई की कोशिश होगी की वह चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करे और कोलकाता की कोशिश तीसरे खिताब पर है। इस सीजन में खेले गए दोनों ही मुकाबलों में सीएसके ने केकेआर को हराया हुआ है। आज होने जा रहे इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर आप देख सकेंगे। साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो उसे आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। 

    वहीं आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स शायद ही अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे। क्वालीफायर-1 में रॉबिन उथप्पा के बेहतरीन अर्धशतक के बाद चेन्नई की टीम उन्हें आज के मैच में फिर मौका देगी। जबकि कोलकाता की बात करें तो वहां भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फिट होने पर केकेआर अपने धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को मौका दे सकती है। 

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

    -कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

    इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरने। 

    -चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 

    महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, डोमिनिक ड्रेक्स, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम।