हार की हैट्रिक से बचने पंजाब का सामना करेगी चेन्नई, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में आज यानी 03 अप्रैल को 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुआई वाली चेन्नई इस बार हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी। जबकि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नेतृत्व में पंजाब पिछले पिछले मैच की हार के गम को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस मैच के बारे में अहम जानकारियां…

    CSK बनाम PBKS के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

    चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा। 

    CSK बनाम PBKS के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

    चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 

    CSK बनाम PBKS के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    चेन्नई सुपर किंग्स: 

    ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन और राजवर्धन हैंगरगेकर।  

    पंजाब किंग्स: 

    मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।