रबाडा ने पहले शिखर धवन को जमीन पर गिराया, फिर कर दी लातों की बरसात और…देखें VIDEO

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों काफी बीजी हैं। वह इस साज वह पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का हिस्सा है। धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कई तरह के वीडियो-फोटो अपलोड करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथी खिलाड़ी कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada And Shikhar Dhawan Video) उन्हें लात मारते नज़र आ रहे हैं। 

    वीडियो में देखा जा सकता है कि, धवन हाथ में फुटबॉल लेकर रेलिंग पर स्लाइड करते हुए मैदान की तरफ आते हैं। वह जैसे ही रेलिंग से उतरकर आगे बढ़ते हैं, वैसे ही साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा अपना पैर अड़ाकर उन्हें जमीन पर गिरा देते हैं। उसके बाद उन्हें लात मारते हुए बॉल की तरह आगे ले जाते हैं। 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

    वहीं धवन के हाथ से फुटबॉल छूट जाती है, जिस पर भी रबाडा बार-बार किक मारते हैं दिखाई देते हैं। जिसके बाद वह बॉल धवन को लगती है। दरअसल, यह धवन और रबाडा की आपस में मस्ती-मजाक होती है। इस दौरान धवन भी हंसते हुए दिखाई देते हैं। यह पूरा माजरा देख रहे बाकी साथी प्लेयर और स्टाफ मेंबर भी हंसने लगते हैं। 

    इस वीडियो को धवन ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसके कैप्शन में लिखा, ‘बेइज्जती करा दी।’ धवन की बात करें तो इस सीजन में वह प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन में वह शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। धवन ने अब तक टीम के लिए 12 मैच में सबसे ज्यादा 402 रन बनाए हैं।