Ipl-2023-faf-du-plessis-angry-after-rcb-exit-from-ipl-2023-playoffs-virat-kohli-century-dinesh-karthik-flop

Loading

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2023) का एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। रविवार को गुजरात टाइटंस ने आरसीबी (GT vs RCB) को हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया। गुजरात के हाथों मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) आग बबूला हो गए। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान ने सरेआम एक खिलाड़ी की जमकर क्लास लगायी और उसे इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

आग बबूला हुए RCB के कप्तान

मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा, ‘हमारी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर पाना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी रही है।’ आरसीबी के कप्तान ने कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पूरे सीजन में हमारे मिडिल ऑर्डर ने रन नहीं बनाए हैं। पारी के अंत में भी हम उतने रन नहीं बना पाए जितने बनाने चाहिए थे। विराट कोहली ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की। एक मैच भी ऐसा नहीं रहा जब ओपनिंग में हमारी 40 रन से कम की पार्टनरशिप हुई हो।’ 

दिनेश कार्तिक पर भड़के फाफ डु प्लेसिस

मैच के बाद फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल दिनेश कार्तिक हमारे लिए बेहतरीन तरीके से फिनिश कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ। अगर आप आईपीएल की सफल टीमों पर नजर डालें तो उनके पास नंबर 6 या नंबर 7 पर कुछ बेहतरीन पावर हिटर्स होते हैं। पहली इनिंग में बॉल जितनी गिली हो रही थी, उससे अधिक दूसरी पारी में थी। इस वजह से गेंदबाजों को बॉल पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल ने हमसे मैच छीन लिया।’