KKR will beat under the captaincy of Nitish Rana in IPL 2023, know Nitish Rana's IPL career

Loading

IPL 2023 का नया सीजन 31 मार्च से आरंभ होने जा रहा है। सभी टीमों की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी ताल ठोकने को तैयार है। लेकिन, अबकी सीज़न टीम के रेगुलर कप्तान इंजरी की वजह से बाहर हैं। उनकी जगह इस साल के सीज़न में टीम की कप्तानी का जिम्मा एक अन्य धुआंधार खिलाड़ी को दिया गया है। Kolkata Knight Riders ने लेफ्ट आर्म बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) को टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि नितीश राणा (Nitish Rana) पिछले 7 साल से IPL खेल रहे हैं।  

आइए जानें IPL mein नीतीश राणा का प्रदर्शन

नितीश राणा ने बीते 7 साल में खेले गए सीज़न के के पास अब तक कुल  खेले 91 मैचों की 85 पारियों की बल्लेबाज़ी में 28.32 की औसत और 134.22 की स्ट्राइक रेट से 2181 रन बनाए हैं। इस आंकड़े में उनकी 15 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।

IPL 2022 में Nitish Rana का प्रदर्शन

IPL 2023 में नितीश राणा ने कुल खेले 14 मैचों की 14 पारियों की बल्लेबाज़ी में 27.77 की औसत से 261 रन बनाए थे। जिसमें 2 हाफ सेंचुरी भी शामिल रहीं।

गौरतलब है कि नीतीश राणा को KKR ने पिछले साल के आखिर में हुए IPL Auction से पहले 8 करोड़ रुपए में रिटने किया था। उससे पहले साल में भी इसी रकम पर लिए गए थे। हालांकि, IPL 2018 से IPL 2021 तक उन्हें प्रति सीज़न 3.40 करोड़ रुपए मिले।

-विनय कुमार