झूलन गोस्वामी की खतरनाक गेंदबाजी पर केएल राहुल ने जड़े शॉट्स, लिया खेल का मज़ा- Video

    Loading

    नई दिल्ली: भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से वह इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। लेकिन वह अब ठीक हो गए हैं और अब टीम में वापसी के लिए वह मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए भी नज़र आए हैं। राहुल इस समय बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अभ्यास कर रहे हैं। उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल (KL Rahul Practice) हो रहा है, जिसमें वह भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (jhulan Goswami) की गेंद पर शॉट लगा रहे हैं।  

    राहुल एनसीए में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। उनके प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में राहुल का सामना महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) से हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि झूलन गोस्वामी नेट्स में राहुल को स्टंप्स पर फुल लेंथ डिलीवरी और ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रही हैं। 

    केएल राहुल भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इस समय उन्हें चोट के चलते बीसीसीआई ने एनसीए भेजा था, जहां वह चोट से उबर चुके हैं। जिसके बाद अब वह प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भी आज-कल प्रैक्टिस कर रही हैं। इसी दौरान इन दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई। 

    हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 टीम में जगह दी गई है। लेकिन, अभी उनका फिटनेस टेस्ट होना बाकी है। फिटनेस टेस्ट पास करते के बाद ही वह वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।