Mahela Jayawardene's chair snatched, Virat kohli's possession, know the names of the top-5 batsmen who scored the most runs in ODI cricket

    Loading

    तीसरे वनडे में विराट कोहली का रौद्र रूप नज़र आया। उन्होंने 166 रनों की पारी खेली और नॉट आउट रहे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें Player of The Match Sri Lanka vs India 3rd ODI, 2023 से सम्मानित किया गया। विराट ने 150.91 की स्ट्राइक रेट से 110 गेंदों में 13 चौके और 8 लाजवाब छक्कों की मदद से 166* रन बनाए।  इस शानदार पारी के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए। 

    गौरतलब है कि रविवार, 15 जनवरी को विराट कोहली ने जैसे ही 63 रन बनाए वे ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हो गए। पांचवें पायदान पर विराजमान रहे श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़, महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के 448 मैच में कुल 12650 रन के आंकड़े से आगे निकल गए और पांचवें पायदान पर कब्ज़ा कर लिया। आपको याद दिला दें कि इस मामले में 463 वनडे मैचों में 18426 रनों के साथ। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) शिखर पर बने हुए हैं। 

    ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 रनबाज़

    1.  सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) – 463 मैच, 18426 रन (पूर्व बल्लेबाज़)
    2. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) – 404 मैच, 14234 रन (पूर्व बल्लेबाज़)
    3. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) – 375 मैच, 13704 रन (पूर्व बल्लेबाज़)
    4. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) – 445 मैच, 13430 रन (पूर्व बल्लेबाज)
    5. विराट कोहली (Virat Kohli) – 268 मैच- 12754* (सक्रिय बल्लेबाज़)

    -विनय कुमार