Cricket world cup opening ceremony

Loading

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ 48 घंटे ही बचे हैं। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी (World Cup Opening Ceremony) नहीं होगी। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने दी। हालांकि, BCCI की ओर ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा कि BCCI ने सभी प्रोग्राम्स की पहले से ही तैयारी कर ली है।

बता दें कि भारत इस वर्ल्ड कप का मेजबान है और वह इसके प्रचार और तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी का नहीं होना कुछ अटपटा लग रहा है।

4 अक्टूबर को होनी थी ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होनी थी। जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था। हालांकि, 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे परेड होगी। इस दौरान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे।

New Zealand Vs England

5 अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। यह दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी। वहीं, 14 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा।

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल:

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु 

वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर