Team india
Photo: BCCI

    Loading

    -विनय कुमार

    टीम के पास T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है। आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत के साथ भारत के नाम यह कीर्तिमान जुड़ जाएगा।

    गौरतलब है कि, ‘ICC T20 World Cup- 2021’ में हारने के बाद भारतीय टीम लगातार 7 T20 मैच जीत चुकी है। अगर भारत की टीम आज कोलकाता के ईडन गार्डेंस क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट इंडीज (West Indies vs India Eden Gardens Cricket Stadium, 2022) के खिलाफ जीत जाती है, तो यह भारत की T20I में लगातार 8वीं जीत होगी। ऐसा होने पर टीम इंडिया पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का गोल्डन चांस होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 2018 में लगातार 9 T20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।

    इंग्लैंड और आयरलैंड की इस सूची में भी शामिल हो जाएगा भारत

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि टेस्ट नेशन्स (Test Nations), यानी टेस्ट मैच खेलने वाले देश में, लगातार सबसे ज्यादा T20 I मैच जीतने का रिकॉर्ड अफ़ग़निस्तान  के नाम है। अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 मुकाबले जीते थे। वहीं, 2016-17 में अफ़गानिस्ता ने ही लगातार 11 T20 मैचों में जीत हासिल की थी। और, साल 2018 में ही पाकिस्तान ने लगातार 9 मैचों में अपना झंडा गाड़ा था। यही नहीं, इंग्लैंड और आयरलैंड भी लगातार 8 मैच जीत चुके हैं। भारत पीछे नहीं है। भारतीय टीम अब तक 4 बार लगातार 7 मुकाबले जीत चुका है। साल 2021-22 से पहले साल 2018, 2016 और साल 2012-14 में टीम इंडिया ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन, आज तक कभी भी लगातार 8वां मुकाबला भारत के नाम नहीं हो पाया।