
ब्रेथवेट ने 311 बॉल पर 126 रन बनाए, जिनमें 13 चौके शामिल है।
नॉर्थ साउंड (एंटीगा). वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट (West Indies vs Sri Lanka Test Match) मैच खेला जा रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन है। इस मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। ब्रेथवेट ने 99 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। ब्रेथवेट को साल 2018 के बाद अपने पहले शतक तक पहुंचने के लिये दूसरे दिन महज दो बॉल की जरूरत पड़ी।
क्रेग ब्रेथवेट ने श्रीलंका के सुरंगा लखमल की दूसरी बॉल को फाइन लेग की तरफ खेलकर वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में अपना पहला शतक पूरा किया। इसी के साथ ब्रेथवेट दिन का खेल समाप्त होने के बाद 99 रन पर नाबाद रहने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए हैं। इन सभी ने मैच के अगले दिन अपना शतक पूरा किया। ब्रेथवेट ने 311 बॉल पर 126 रन बनाए, जिनमें 13 चौके शामिल है।
Do not bowl short to Rahkeem Cornwall. pic.twitter.com/BolfLeEpbW
— TwentyTwo Yards (@twentytwo_yards) March 29, 2021
वहीं, रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) 73 के साथ आठवें विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाये। इस मैच में क्रेग ब्रेथवेट के साथ रहकीम कॉर्नवाल ने भी कमाल दिखाया है। दूसरे टेस्ट मैच में रहकीम कॉर्नवाल ने 73 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल है। रहकीम कॉर्नवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
बता दें कि,रहकीम कॉर्नवाल का वजह 140 किलोग्राम हैं। खास बात है कि, यह टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। कॉर्नवाल की हाईट 6 फीट 5 इंच है। ऊंचे कद और भारी वजह के साथ कॉर्नवाल तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धुनाई करते हैं।
This is Rahkeem Cornwall’s world, we’re just all living in it 🙌
Another 50 for the all-rounder… #WIvSL pic.twitter.com/8PaDt6BM2X
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) March 30, 2021
अपनी पहली बार का आगाज करने मैदान में उतरी श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 136 रन बनाये हैं। वह अभी भीवेस्टइंडीज से 218 रन पीछे है। पहले टेस्ट मैच में 70 और 76 रन की पारियां खेलने वाले लाहिरू तिरिमाने इस मैच में भी अच्छे फॉर्म में नज़र आये। उन्होंने इस मैच में 55 रन बनाये। इसके अलावा दिनेश चंदीमल (नाबाद 34) और धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 23) ने 25 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने शानदार खेल खेलते हुए चौथे विकेट के लिये 59 रन जोड़े हैं।