In the next match, both Ravi Ashwin and Jonny Bairstow will play their 100th Test match.
रवि अश्विन और जॉनी बेयरस्टो

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) मुकाबला धर्मशाला (Dharamshala) में 7 मैच से खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाला है। यह मुकाबला भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह मुकाबला दोनों ही खिलाड़ी का 100वां टेस्ट मैच होगा। ऐसा 147 साल के टेस्ट रिकॉर्ड में तीसरी बार होने वाला है। 

147 साल के टेस्ट इतिहास में केवल तीसरी बार  

दरअसल, 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार होगा, जब दो अलग – अलग टीम के खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत के अनुभवी गेंदबाज अश्विन ऐसा करने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी होंगे। जबकि बेयरस्टो 100 टेस्ट खेलने वाले 17वें इंग्लिश प्लेयर होंगे। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अपने 100वें टेस्ट के लिए काफी उत्साहित होंगे।  

अश्विन का टेस्ट करियर 

अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मुकाबलों की 187 पारियों में 23.92 की औसत से 507 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 बार पांच विकेट और आठ बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा बल्लेबाजी में अश्विन ने 140 पारियों में 26.47 की औसत से 3309 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। 

बेयरस्टो का भी बेहतरीन टेस्ट करियर 

बेयरस्टो के टेस्ट करियर पर नज़र डालें तो 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 99 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 36.43 की औसत से 5974 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, बेयरस्टो के लिए यह भारत का दौरा कुछ खास नहीं रहा। भारत के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने अब तक चार मैचों की 8 पारियों में 21.25 की औसत से केवल 170 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 38 रन का रहा है।