Rishabh Pant

ऋषभ पंत भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

    Loading

    सेंचुरियन, भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Test Match)  के बीच टेस्ट मैच खेली जा रही है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बतौर विकेटकीपर इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे है मैच में ऋषभ पंत ने मोहम्मद शमी की गेंद पर वियान मुलडर का कैच लपका। इसके साथ उन्होंने अपने 100 शिकार पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पछाड़ दिया है।  

    ऋषभ पंत भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। ऋषभ पंत ने केवल 26वें टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया है। ऋषभ पंत ने अब तक के टेस्ट करियर में बतौर विकेटकीपर 92 कैच और 8 स्टंप किए हैं।  

    वहीं, एमएस धोनी ने 36 टेस्ट मैच में 100 शिकार बतौर विकेटकीपर किए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में बतौर विकेटकीपर 294 शिकार किए हैं जिसमें 256 कैच और 38 स्टंप हैं। 

    धोनी के अलावा रिद्धिमान साहा ने भी टेस्ट में बतौर विकेटकीपर 100 शिकार 36वें टेस्ट में किया था। इसके अलावा किरण मोरे ने 39वें टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, नयन मोंगिया ने 41 और किरमानी ने 42 टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे किए थे। 

    बता दें कि टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा खिलाड़ी आउट करने वाले विकेटकीपर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं। मार्क बाउचर ने अपने टेस्ट करियर में 555 शिकार किए हैं। वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर 416 शिकार किये थे।