ipl-2022-rr vs rcb records-50-plus-runs-and-4-catches-in-same-match-riyan-parag-kallis-and-adam-gilchrist
File Photo

    Loading

    – विनय कुमार

    • IPL 2023 में RR की रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

    राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR) के बल्लेबाज़ ने Vijay Hazare Trophy, 2022 के एक ताजातरीन मुकाबले में असम की तरफ से खेल रहे रियान पराग (Riyan Parag) ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ (Jammu Kashmir vs Assam Vijay Hazare Trophy Tournament, 2022) खेले गए मैच में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 गेंदों में 174 रन ठोक डाले।

    इस मैच में असम ने टॉस जीता और जम्मू-कश्मीर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।  जम्मू-कश्मीर ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 350 रन बनाए और असम को जीत के लिए 351 रनों का टारगेट दिया। रियान पराग की घातक बल्लेबाज़ी और 174 रनों की धुआंधार पारी के योगदान से असम ने जीत दर्ज़ की।

    सिर्फ़ 77 गेंदों में ठोकी सेंचुरी

    जीत के लिए मिले 351 रनों के टारगेट को चेज करने मैदान में उतरी असम की टीम ने 23 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। रियान पराग ने सिर्फ़ ने 77 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।  

    गौरतलब है कि IPL 2023 के लिए ‘राजस्थान रॉयल्स’ (Rajasthan Royals RR) की रिटेंशन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की सूची आ चुकी है। जिसमें रियान पराग टीम में बरकरार हैं।

    ‘राजस्थान रॉयल्स’ की टीम

    रिटेन किए गए प्लेयर्स

    संजू सैमसन (Sanju Samson), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyre), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), जॉस बटलर (Jos Butler), ध्रुव जुरेल, रियान पराग (Riyan Parag), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), ओबेड मैकॉय (Obaid McCoy), नवदीप सैनी (Navdeep Saini), कुलदीप सेन ) Kuldeep Sen), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), आर अश्विन (Ravichandran Ashwin), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), केसी करियप्पा (KC Kariappa)।

    टीम के रिलीज किए गए प्लेयर्स

    अनुनय सिंह (Anunay Singh), कॉर्बिन बॉश, डैरेल मिचेल (Darryl Mitchel, जेम्स नीशम (James Neesham), करुण नायर (Karun Nair), नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter Nyle), रासी वेन डर दुसां (Rassi van der Dussain), शुभम गढ़वाल (Shubh Garhwal), तेजस बरोका (Tejas Baroka)।