Virat Kohli in first batch of players to leave for WTC final

Loading

-विनय कुमार

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया (WTC Final 2023 IND vs AUS) के खिलाफ 7 जून से 11 जून के बीच भारत की टीम जंग के मैदान में होगी। जीत गई, तो 10 साल बाद एक आईसीसी ट्रॉफी भारत की झोली में होगी। इस मैच में क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन के नाम से मशहूर महामारक बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) यदि 55 रन बनाने में सफल रहे, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरा कर लेंगे।

गौरतलब है कि बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में किसी भी एक देश के खिलाफ अब तक सिर्फ़ 2 खिलाड़ी ही 5000 रन बनाए हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन और मास्टर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 2 देशों के खिलाफ 5 5 हज़ार रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सेंचुरी की बदौलत कुल 6707 रन बनाए थे और श्रीलंका के खिलाफ 5108 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से निकली 17 सेंचुरी शामिल हैं।

ये तो सारी दुनिया देख रही है कि विराट कोहली करीब 3 साल खराब फॉर्म से गुजरने के बाद Border Gavaskar Trophy Test Series 2023 में अपनी सिग्नेचर फ़ॉर्म में लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में कोहली ने जबरदस्त कमबैक किया और सेंचुरी ठोकते हुए 186 रनों की लाजवाब पारी के साथ टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया था। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की 75वीं सेंचुरी थी।

उसके ठीक बाद IPL 2023 के ताज़ा सीजन में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा उनके बल्ले से लगातार 2 सेंचुरी निकली। 18 मई को SRH vs RCB IPL 2023 में 100 रन बनाए और 21 मई को GT vs RCB IPL 2023 मुकाबले में 101* रनों की लाजवाब पारी खेली थी। इस ताज़ा सीजन में उन्होंने कुल खेले 14 मैचों में 639 रन बनाए। इस आंकड़े में उनकी 2 सेंचुरी और 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। अबकी आईपीएल में उनके बल्ले से 65 चौके और 16 छक्के निकले।

यानी, King Kohli राखड़ फ़ॉर्म में हैं। यदि, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ The Oval के मैदान में WTC Final 2023 में क्रीज़ पर टिक गए, तो डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंडुलकर के साथ अपना नाम दर्ज़ करा लेंगे।