Steve Smith
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने यह आंकड़ा छू लिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 151वीं पारी में 8000 रन पूरे किए और दुनिया में सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले बैटर बन गए। इस मामले में स्टीव स्मिथ ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ कई महारथियों को पीछे छोड़ दिया।

    पाकिस्तान के खिलाफ (PAK vs AUS Test Match Lahore, 2022) लाहौर के गद्दाफी क्रिक्रट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के वाइस कैप्टेन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 17 रन बनाकर चलते बने। लेकिन, इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ कर लिया। इससे पहले यह कीर्तिमान श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के नाम था, जिन्होंने अपने करियर के 152 टेस्ट पारियों में इस आंकड़े को छुआ था।

    सबसे तेज 8 हज़र टेस्ट रन बनाने वाले 5 धुरंधर खिलाड़ी

    1. स्टीव स्मिथ (Steve Smith): 151 पारी

    2. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara): 152 पारी

    3. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar): 154 पारी

    4. सर गैरी सॉबर्स (Sir Garry Sobers): 157 पारी

    5. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): 158 पारी

    आपको याद दिला दें कि, स्टीव स्मिथ ने साल 2019 में सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया था। सबसे तेज 8 हजार रन बना कर उन्होंने अपने देश के मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) 164 पारी, रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) 165 पारी, माइकल क्लार्क (Michael Clarke) 172 पारी, एलन बॉर्डर (Allan Border) 184 पारी और स्टीव वॉ (Steve Waugh) 194 पारी को भी पछाड़ दिया है। तस्वीरें बताती हैं, कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ हैं।

    टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बात है कि, स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 85वें मैच में यह मिसाल कायम की है। उनके खाते में अब तक खेली 151 पारियों में 8010 रन बन चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका एवरेज 59.78 का है। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 27 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी निकली हैं। उन्होंने 3 डबल सेंचुरी भी ठोकी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 239 रन है। आपको याद दिला दें कि स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में पाकिस्तान के ही खिलाफ (PAK vs AUS Test Match, Lords 2010) लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था।

    स्मिथ ने इस आंकड़े को लगभग 60 की औसत से हासिल की है। गैरी सॉबर्स ने 59.2, सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 57.9, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 57.5 और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने 57.1 की एवरेज से 8000 रन के आंकड़े को छुआ था। इस मामले में भी स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं।