
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा मैच एक बार फिर बारिश के कारण रुक गया है। पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। लेकिन पाकिस्तान को हार का डर सता रहा है। पाकिस्तानी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अनोखे अंदाज में अपनी टीम को हार से बचाने के लिए दुआ मांगी।
शोएब अख्तर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा ‘बरसो रे मेघा मेघा।’ इसका मतलब साफ है कि वह मैच में बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे आगे का खेल नहीं हो सकें और पाकिस्तानी टीम हर से बच जाए। फिलहाल पाकिस्तान की हालत काफी ख़राब है। इमाम उलहक (9) और कप्तान बाबर आज़म 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
Barso re megha megha
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 11, 2023
पाकिस्तान को दिया 357 रन का लक्ष्य
बात करें मैच की तो, विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने बारिश से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाए। कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की। इन दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा।
कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है। रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया। भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे। सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने 17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर गिल कवर में आगा सलमान को कैच दे बैठे। सोमवार को भी मुकाबला बारिश के कारण एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ।