
नई दिल्ली: इस साल देश आजादी के 75 साल पूरे (Independence Day 2022) कर रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोग अपने घर पर तिरंगा फहरा रहे हैं। साथ ही इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) भी मनाया जा रहा है। लोग अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा (Trianga In DP) लगा रहे हैं। इस अभियान का हिस्सा बड़े बड़े दिग्गज भी बने हैं। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी भी इस अभियान में जुड़ गए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा लगा लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदली है।

वहीं, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की तस्वीर को बदलकर तिरंगा लगा दिया है। उनके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और अन्य सभी क्रिकेटर्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है। इतना ही नहीं, इस अभियान से बीसीसीआई के अधिकारी भी जुड़ गए हैं।

इन सबके अलावा, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो बदली। साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस अभियान का हिस्सा बने हैं।
ज्ञात हो कि, टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां केएल राहुल की अगुवाई में भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत को एशिया कप खेलना है, जो 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेला जाएगा।