PIC: BCCI/Twitter
PIC: BCCI/Twitter

    Loading

    भारतीय टीम के लिए साल 2022 का आरंभ, यानी जनवरी का महीना गुजरा। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस महीने में 5 मैच खेले, और सभी में हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने (South Africa vs India Bilateral Series 2021-2022) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच (South Africa vs India Test Series) और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को को 2-1 से हार मिली और वनडे सीरीज (India vs South Africa ODI Series 2022) में 3-0 से धूल चाटनी पड़ी।

    तीन टेस्ट मैचों में से पहला मैच पिछले साल के दिसंबर महीने में खेला गया था। और, बाकी के 2 टेस्ट मैच और 3 मैचों की वनडे सीरीज इस साल खेले गए। इस सीरीज के पहले मैच में, जो 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक खेले गया था, उसमें भारत की जीत हुई थी। लेकिन, उसके बाद जनवरी में खेले साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 5 मैचों में हार का ही सामना करना पड़ा। अब अगले महीने, यानी फरवरी में भारत की टीम 7 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

    फरवरी में IND vs WI 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज

    IND vs WI ODI Series, 2022

    • पहला वनडे मैच: 6 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
    • दूसरा वनडे मैच: 9 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
    • तीसरा वनडे मैच: 12 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    IND vs WI T20I Series, 2022

    • पहला T20 मैच: 15 फरवरी, ईडन गार्डन, कोलकाता
    • दूसरा T20 मैच: 18 फरवरी, ईडन गार्डन, कोलकाता
    • तीसरा T20 मैच: 20 फरवरी, ईडन गार्डन, कोलकाता

    फरवरी में भारत ‘बनाम’ श्रीलंका पहला टेस्ट मैच

    टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

    • पहला मैच: 25 फरवरी – 1 मार्च, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
    • जनवरी 2022 में भारत ने खेले कुल 5 अंतरराष्ट्रीय मैच

    भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका, टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series, 2021-2022)

    • भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच: 3 जनवरी – 7 जनवरी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

    भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट मैच: 11 जनवरी – 15 जनवरी इस मुकाबले मैच में भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। और, सीरीज अपने नाम किया।

    भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series, 2022)

    • भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका पहला मैच: 19 जनवरी, साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हराया।  
    • भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका दूसरा मैच: 21 जनवरी, साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
    • भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका तीसरा मैच: 23 जनवरी, साउथ अफ्रीका ने 4 रन से झंडा गाड़ा। और, भारत के खिलाफ़ 3-0 से सीरीज जीत ली।

    – विनय कुमार