उस्मान ख्वाजा: वो क्रिकेटर जिसने ड्राइविंग लाइसेंस से पहले हासिल किया पायलट का लाइसेंस, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का है जाना-माना नाम

    Loading

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja Birthday) का आज यानी 18 दिसंबर को जन्मदिन है। वह बेहद शानदार क्रिकेटर हैं, जिनका करियर अभी खत्म तो हुआ नहीं है लेकिन, फिलहाल वो ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं। 

    उस्मान ख्वाजा का पाकिस्तान के साथ बेहद खास रिश्ता है, क्योंकि इनका जन्म इस्लामाबाद में हुआ, लेकिन जब वे 5 साल के थे, तब उनकी फैमिली ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थी। उन्होंने साल 2010-11 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। तो चलिए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में कुछ बातें…

    उस्मान ख्वाजा एक लेफ्ट हैंडर टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं। वह डर्बीशायर, न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में वह सिडनी थंडर्स से खेलते हैं। इसके अलावा वह IPL भी खेला करते थे। इस दौरान वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेला करते थे। उन्होंने वनडे डेब्यू जनवरी 2011 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। टी20 में उन्होंने जनवरी 2016 में डेब्यू मैच खेला था।

    पायलट हैं उस्मान ख्वाजा

    उस्मान ख्वाजा ने न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से एविएशन में बैचलर डिग्री हासिल की हुई है। साथ ही वह एक क्वालिफाइड कमर्शियल व इंस्ट्रूमेंट-रेटेड पायलट भी हैं। उनकी सबसे दिलचस्प बात ये है कि उस्मान ने अपना बेसिक पायलट लाइसेंस तब हासिल किया था, जब उनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस भी नहीं था। हालांकि, उन्हें क्रिकेट से काफी लगाव था, इसलिए वह इस खेल की ओर झुकते चले गए। 

    दो साल पहले रेशेल से की शादी

    उस्मान ने दिसंबर 2016 में सोशल मीडिया पर मिले अपनी गर्लफ्रेंड रेशेल से सगाई की। फिर उन्होंने दो साल बाद 6 अप्रैल 2018 को उन्होंने रेशेल से शादी कर ली थी। दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनका एक बच्चा भी है।