Virat Kohli scored a brilliant century, India gave Sri Lanka a target of 374 runs
PTI Photo

    Loading

    गुवाहाटी: भारत ने श्रीलंका (Ind vs SL 1st ODI) के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां सात विकेट पर 373 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, रोहित शर्मा ने 83 जबकि शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से कासुन रजिता ने तीन विकेट चटकाए। 

    भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। भारत की और से रोहित शर्मा ने 83 वहीं, शुभमन गिल ने 70 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का 73  वां शतक लगाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 28 रन, लोकेश राहुल ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम को एक मजबूत लक्ष्य की तरफ लेकर गए। 

    दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

    श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस , अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल