virat-kohlis-endearing-gesture-towards-a-disabled-fan-after-his-100th-test-wins-hearts

मोहाली टेस्ट मैच में विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।

    Loading

    नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोहाली (Mohali) में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेला। इस मैच में वह शतक नहीं बना पाए। लेकिन, वह अपने जेस्चर से फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे। मोहाली टेस्ट मैच में विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। इसके अलावा विराट (Virat Kohli) का ऐसा रूप देखने को मिला। जिसे देख सब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

    हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली अपने दिव्यांग फैन को टीम इंडिया की टी-शर्ट भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली के जेस्चर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है। 

    दरअसल, धर्मवीर पाल ने इस वीडियो को शेयर किया है।इस वीडियो में देख सकते है कि कोहली (Virat Kohli) टीम बस में जाने से पहले धर्मवीर के पास आते है और उन्हें टी-शर्ट भेंट करते हैं। इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। 

    बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli)  भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, वह ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के 71वें खिलाड़ी भी बन गए है। कोहली से पहले ऐसा कारनामा भारत की ओर से सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा ने किया है।