‘मुंबई इंडियंस’ vs ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ में कौन है कितना भारी, जानिए दोनों की आज की टीम

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2021 का 34वां मैच आज, 23 सितंबर की शाम 7.30 बजे अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। टॉस 7:00 बजे किया जाएगा। और उसी समय दोनों टीम की तरफ से  ‘प्लेइंग इलेवन’ (Playing-XI) की घोषणा की जाएगी।

    आईपीएल के इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ‘मुंबई इंडियंस’ (Mumbai Indians MI) का ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders KKR) के खिलाफ बड़ा बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। ‘IPL T20 TOURNAMENT’ में अंतर दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 22 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा की टीम ‘मुंबई इंडियंस’ ने ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ को धूल चटाई और अपना झंडा मैदान में लहराया।

    रिकॉर्ड्स बताते हैं कि मई 2019 से लेकर अब तक ‘मुंबई इंडियंस’ ने एक भी मैच में हार नहीं झेली है। इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan Captain KKR)  की कप्तानी वाली आईपीएल की टीम को ‘मुंबई इंडियंस’ (MI vs KKR 2019) के खिलाफ आखिरी जीत 28 अप्रैल 2019 को मिली थी। उसके बाद से लेकर अब तक दोनों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई। खास बात ये रही कि उन चारों मैचों में मुंबई इंडियंस ने ही बाज़ी मारी।

    आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के महाघातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। उनकी धारदार यॉर्कर और शॉर्ट-पिच डिलीवरी (short pitch delivery)  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों, विशेष कर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को परेशानी में डाल सकती है। IPL T20 TOURNAMENT के आंकड़े बताते हैं कि आज तक जसप्रीत बुमराह ने आंद्रे रसेल को IPL में 40 गेंदें की हैं, जिसमें उन्होंने 51 रन दिए और 3 बार आउट भी किया है।

    आज के मैच में दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

    मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians MI)

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Wicket-keeper), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari), कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt)।

    कोलकाता नाइट राइडर्स ,(Kolkata Knight Riders KKR)

    वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), शुभमन गिल (Shubman Gill), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), नितीश राणा, इयोन मोर्गन (Eoin Morgan Captain), दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy, प्रसिद्ध कृष्णा।