Sarfaraz Khan

    Loading

    -विनय कुमार

    मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान  (Sarfaraz Khan) ने डोमेस्टिक  क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। बीते गुरूवार, 23 जून को मुंबई टीम के खादी सरफराज ख़ान ने रणजी ट्रॉफी के ताज़ा सीज़न Ranji Trophy Final 2022 के फाइनल मैच में 134 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। Ranji Trophy 2021-22 के ताज़ा सीज़न में सरफराज़ ख़ान की यह चौथी सेंचुरी रही।

    24 वर्षीय के सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर (First Class Cricket Sarfaraz Khan) का 25वां मैच खेल रहे हैं। इस दरम्यान उन्होंने 82.83 की औसत से 2485 रन बनाए हैं। इस आंकड़े में उनके बल्ले से निकली 8 सेंचुरी, 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। गौर्तब है कि 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में दुनिया भर में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का औसत सरफराज खान से बढ़िया है।

    क्रिकेट का इतिहास बताता है कि, डॉन ब्रेडमैन ने अपने करियर में 234 मैचों में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए थे, जिसमें उनकी 117 सेंचुरी और 69 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं। भारत के नामचीन खिलाड़ी रहे विजय मर्चेंट (Vijay Merchant) इस मामले में तीसरे आयदान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल खेले 150 फर्स्ट क्लास मैचों में 71.64 की औसत से 13470 रन बनाए थे, जिसमें 45 सेंचुरी और 52 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

    Best Batting Average in First Class Match

    * डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) : 234 मैच 28067 रन, 95.14 की औसत

    * सरफराज खान (Sarfaraz Khan) : 25 मैच*, 2485 रन, 82.83 की औसत

    * विजय मर्चेंट (Vijay Merchant) : 150 मैच 13470 रन, 71.64 की औसत

    * जॉर्ज हैडली (George Headley) : 103 मैच, 9921 रन, 69.56 की औसत

    ताज़ा Ranji Trophy सीज़न में सरफराज़ ख़ान के 900 से ज्यादा रन

    सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के ताज़ा सीज़न, Ranji Trophy 2021-22  में जमकर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेली 8 पारियों में 937 रन बनाए हैं। और, सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन में उनके रन बनाने का औसत 133.85 का रहा है। उनके बल्ले से 4 शानदार सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी निकली हैं।

    आपको याद दिला दें कि IPL में सरफराज खान (Sarfaraz Khan IPL Delhi Capitals DC) दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेलते हैं। गौरतलब है कि IPL 2022 में उन्हें सिर्फ 6 मैचों में खेलने का मौका मिला था।