World Cup 2023 | विश्व कप में लगातार तीसरी मैच जीता न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 13 2023

विश्व कप में लगातार तीसरी मैच जीता न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
21:43 PMOct 13, 2023

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

न्यूजीलैंड ने विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसीके साथ ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी है।  न्यूजीलैंड  टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, जो सही साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9  विकेट खोकर 245 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम (66), महमूदुल्लाह (41),  शाकिब अल हसन (40) रन की पारी खेली थी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 43 ओवर में ही 246  का लक्ष्य हासिल किया।   न्यूजीलैंड की और से डेरिल मिशेल ने सर्वाधिक नाबाद 89  रन की पारी खेली और टीम को जीत की और लेकर गए। केन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होने तक 78  रन बनाये थे। जो टीम की जीत के लिए काफी अहम् साबित हुए।

21:33 PMOct 13, 2023

41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 227 रन

न्यूजीलैंड का स्कोर 41 ओवर के बाद 2 विकेट पर 227  रन है। केन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 107 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली। विलियमसन के बाद डैरिल मिचेल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। मिचेल ने 2 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत तेजी से फिफ्टी पूरी की। अब डैरिल मिचेल के साथ ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। 

 

20:52 PMOct 13, 2023

34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 169 रन

34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 169 रन हो गया है। डेरिल मिशेल 29 और केन विलियमसन 66 खेल रहे हैं। इससे पहले शाकिब ने 80 रन की साझेदारी को तोड़ते हुए कॉनवे एलबीडब्ल्यू आउट किया।

 

19:56 PMOct 13, 2023

न्यूजीलैंड के 20 ओवर के एक विकेट पर 92 रन

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 92 रन हो गया है। कप्तान केन विलियमसन 30 और डेवोन कॉनवे 53 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 45 पर खेल रहे हैं।
92/1 after 20 overs of the chase in Chennai! Conway 45* and Williamson 30*. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/GLt3Mqi9LN— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 13, 2023
19:08 PMOct 13, 2023

न्यूजीलैंड 10 ओवर में बनाए 37 रन

न्यूजीलैंड पहले 10 ओवर में बनाए एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए है।  डेवोन कॉनवे 24 गेंदों में 15 और केन विलियमसन 23  गेंदों में 15 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 33 गेंदों में 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

17:57 PMOct 13, 2023

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रन का टारगेट

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9  विकेट खोकर 245  रन बनाए।  अब मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड 300  गेंदों में 246  रन बनाने पड़ेंगे। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम (66), महमूदुल्लाह (41),  शाकिब अल हसन (40) रन की पारी खेली। लॉकी फर्ग्यूसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के तीन  बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को दो दो विकेट मिले। वहीं, शेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक एक विकेट झटका। 

17:20 PMOct 13, 2023

45वें ओवर में बांग्लादेश 8 विकेट पर 214 रन

45वें ओवर में 214 के स्कोर पर बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवा दिए हैं। तस्कीन अहमद 17 रन  रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विकेट कीपर रहीम 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद तौहीद ह्रदोय भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। 

 

15:05 PMOct 13, 2023

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा. मेहदी हसन 46 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फर्ग्यूसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मुकाबले में फर्ग्यूसन का यह दूसरा विकेट है. बांग्लादेश ने 13 ओवरों में 4  विकेट के नुकसान के साथ 57 रन बनाए हैं. 
14:59 PMOct 13, 2023

नजमुल भी आउट

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर चूका है. नजमुल 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए हैं. मेहदी हसन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. साथ में अब अब शाकिब बैटिंग कर रहे हैं.

14:46 PMOct 13, 2023

बांग्लादेश के 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर चूका है. तंज़ीद हसन 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने वापस पवेलियन लौटाया. टीम ने 9  ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 45  रन बनाए हैं. मेहदी हसन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. साथ में अब अब नजमुल बैटिंग कर रहे हैं.

Load More

Loading

चेन्नई: आज यानी शुक्रवार 13 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 11वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NewZealand Vs Bangladesh) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अब से कुछ देर बाद दोपहर 2 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

वहीं खबर है कि, आज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेलेंगे। दरअसल वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे।

जानकारी दें कि आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों का ही इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच है। पता हो कि इसके पहले न्यूजीलैंड ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को तो हरा दिया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

आज दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड ​​​​​​:
केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान/नसुम अहमद।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.