india-vs-england

Loading

नई दिल्ली: जहां एक तरफ अब 2023 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का बिगुल बज चुका है। वहीं क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ आगामी 5 अक्टूबर से जोरशोर से शुरू होगा। हालांकि वॉर्मअप मुकाबले बीते शुक्रवार से ही शुरू हो गए हैं। वहीं अब कल यानी शनिवार, 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच गुवाहाटी में वॉर्मअप मैच खेला जाएगा। यह मैच बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मैच की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी। 

आज इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरकर विश्व कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकती हैं। इधर दोनों टीमों के पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने का यह बेहतरीन मौका है। 

वॉर्मअप मैच के नियम 
जानकारी हो कि, वॉर्मअप मैच के नियमों के हिसाब से इसमें सभी 15 खिलाड़ियों का इस्तेमाल हो सकता है। वहीं बल्लेबाजी 11 खिलाड़ी ही करेंगे, लेकिन इसमें प्लेइंग इलेवन चुनने की बाध्यता नहीं होती है। ऐसे में कोई भी कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकता है और कोई भी कहीं पर भी गेंदबाजी कर सकता है। 

एक नजर गुवाहाटी के मौसम पर  
इधर मौसम विभाग की मानें तो, गुवाहाटी में आगामी 30 सितंबर को बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं इस बाबत weather।com की मानें तो, आगामी शनिवार को गुवाहटी में 50-55% बारिश आने के भी चांस हैं।  

भारत-इंग्लैंड मैच यहां देखें Live
जानकारी दें कि, भारत-इंग्लैंड के बीच इस वॉर्मअप मैच का टीवी पर सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं फैंस इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर भी देख सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं। 

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है टीम इंग्लैंड – जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।