wpl-2023-gujarat-giants-women-vs-mumbai-indians-women-live-telecast-first-match-of-womens-premier-league

Loading

मुंबई: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत आज से हो रही है। आज महिला आईपीएल के पहले सीजन का पहला मैच खेला जाने वाला है। यह मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women) के बीच होने वाला। यह मैच 7.30 बजे से खेला जायेगा। मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। मुंबई की टीम में हैली मैथ्यूज और नताली सीवर जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी हैं। वहीं, गुजरात जायंट्स की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथों में हैं। गुजरात की टीम में भी स्नेह राणा, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं। 

टीमों की स्क्वाड

मुंबई इंडियंस वीमेंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव।

गुजरात जायंट्स वीमेंस: बेथ मूनी (कप्तान), स्‍नेह राणा (उपकप्तान) एश्‍ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्‍बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।

कब और कहां देखें मैच?

वीमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास है। इसलिए यह सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल्स पर किया जाएगा। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध रहेगी।