उसैन बोल्ट: एक ऐसा शख्स जिसने जमीन पर रहकर की हवा से बात

    Loading

    हवा से बात करने वाला मुहावरा तो अपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आप ऐसे शख्स के बारे में जानते हैं, जो सच में हवा से बात करता हो? इस मुहावरे का उदाहरण उसैन बोल्ट (Usain Bolt) हैं। जमैका के यह फर्राटा धावक जब ट्रैक पर दौड़ता है तो वह हवा को ऐसे चीरते हुए जाता है मानों बंदूक से निकली किसी गोली की तरह। आज उसी महान धावक का जन्मदिन (Usain Bolt Birthday) है। आज उसैन अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1986 के दिन जमैका में हुआ था।

    तीन अलग श्रेणियों में दर्ज है विश्व रिकॉर्ड

    कैरेबियाई स्प्रिंटर उसैन बोल्ट का नाम दुनिया के सबसे तेज धावक के रूप में दर्ज है। उसैन प्रोफेशनल फुटबॉलर थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग टीम सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के लिए तीन महीने तक खेला था। अगर सर्वकालिक सबसे अच्छे धावकों की बात करें तो इस मामले में उसैन बोल्ट का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। वह हर मामले में चैंपियन ही कहलाएंगे। बोल्ट ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग श्रेणियों में विश्व रिकॉर्ड बनाए हुए हैं।उसैन बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4 ×100 मीटर रिले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 

    एक या दो नहीं 8 बार हासिल किया गोल्ड मैडल 

    जमैका के उसैन बोल्ट कितने तेज़ धावक है इस बात का अंदाज़ा आप उनके मेडल से लगा सकते हैं। उन्होंने ओलंपिक में एक, दो या तीन बार नहीं बल्कि 8 बार स्वर्ण पदक (Usain Bolt Olympic Gold) हासिल किया है। वह ऐसे ही नहीं दुनिया के सबसे तेज़ धावक माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि वह पालक झपकते ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं। 

    चैंपियन नाम से है गहरा रिश्ता 

    उसैन बोल्ट को चैंपियन कहा जाए तो कोई भी गलत बात नहीं होगी। क्योंकि, उन्होंने कई तरह के वर्ल्ड चैंपियन प्रोग्राम को अपने नाम किया है। वह 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड (Bolt World Championship Gold) हैं, उनके पसस 6 IAAF वर्ल्ड ऐथलीट ऑफ द ईयर का टाइटल है, 4 Lauresus World स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी उन्हें मिल चूका है। 

    बोल्ट के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड  

    उसैन बोल्ट को दुनिया का सबसे सर्वकालिक महान फर्राट धावक कहा जाता है। उनके नाम 100 मीटर (9.58 सेकंड), 200 मीटर (19.19 सेकंड) और 4×100 मीटर रीले (36.84 सेकंड) का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। वह इकलौते ऐसे स्प्रिंटर हैं जिनके नाम लगातार तीन बार (2008, 2012, 2016) में 100 मीटर और 200 मीटर के ओलिंपिक टाइटल हैं। साथ ही वह अकले ऐसे ऐथलीट हैं जिनके नाम 200 मीटर दौड़ में चार वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल भी हैं।