Viktor Axelsen India Open 2024
विक्टर एक्सेलसेन (PIC Credit: Social Media)

Loading

नई दिल्ली: डेनमार्क के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन (Viktor Axelsen) अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार से यहां शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open 2024) से हट गए हैं। एक्सेलसेन मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दौरान बीमार पड़ गए थे। 

एक्सेलसेन इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन के वाईक्यू शी से हार गए थे। एक्सेलसेन ने एक्स पर लिखा,‘‘शनिवार को मैच के बाद मैं बीमार पड़ गया और अभी मलेशिया में उपचार कर रहा हूं। मुझे अतिरिक्त जांच करवाने के लिए कहा गया है।” इंडिया ओपन में एक्सेलसेन को शीर्ष वरीयता दी गई थी। इस स्टार खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने को निराशाजनक बताया।

उन्होंने कहा,‘‘ इसका मतलब है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं यात्रा नहीं कर पाऊंगा और इंडिया ओपन में नहीं खेल पाऊंगा जो निराशाजनक है क्योंकि मुझे इस टूर्नामेंट में भारत के बैडमिंटन प्रेमियों के सामने खेलना पसंद है।” (एजेंसी)