Aviation fuel becomes 7.5 percent costlier, petrol and diesel prices unchanged for second consecutive day

Loading

अहमदाबाद: गुजरात में दो महीने के अंतराल के बाद अहमदाबाद और सूरत हवाई अड्डों से सोमवार को घरेलू उड़ान सेवाओं की शुरुआत हुई जिसमें कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए यात्रियों के लिए नये नियम लागू किए गए। अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मद्देनजर और इसके बाद इसके प्रसार को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण मार्च के अंत में विमान सेवाएं रोक दी गई थीं। निदेशक अमन सैनी ने कहा कि सूरत हवाई अड्डे पर सोमवार को चार विमानों की आवाजाही हुई। उन्होंने कहा, ‘‘यहां दो विमान दिल्ली और हैदराबाद से पहुंचे और फिर वहीं के लिए रवाना हुए। सोमवार को एक निजी विमान कंपनी ने तीन उड़ानें रद्द कर दीं।” बहरहाल, शाम तक अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुई विमानों की आवाजाही के बारे में पता नहीं चला।(एजेंसी)