Beed Loksabha Seat, Lok Sabha Election 2024
बीड लोकसभा चुनाव (Design Photo)

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरु होने वाली है वहीं पर हर राज्यों में कड़ी निगरानी के साथ तैयारी हो गई है। ऐसे में महाराष्ट्र के 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बीड सीट (Beed Lok Sabha)सीट पर पहले गोपीनाथ मुंडे का दबदबा बरकरार रहता था वहीं पर अब उनकी बेटी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए चुनाव मैदान में उतरी है। देखा जाए तो पिछले राजनीतिक उठापटक में पंकजा का सामना उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे से रहा था।

पहले हैदराबाद का हिस्सा था बीड

इस निर्वाचन क्षेत्र का गठन 1951 में तत्कालीन हैदराबाद राज्य के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक के रूप में किया गया था। 2019 के चुनावी आंकड़ों के मुताबिक, . इस निर्वाचन क्षेत्र में 4 अक्टूबर 2019 तक 20 लाख 56 हजार 860 मतदाता हैं, जिनमें 86 हजार 818 पुरुष, 9 लाख 70 हजार 37 महिलाएं और 5 अन्य शामिल रहे जिसका आंकड़ा अब घट या बढ़ सकता है। इसके अलावा इस बीड लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र भी आते है जिसमें शामिल है जियोराई, माजलगांव, बीड, अष्टी, कैज(एससी) और परली।
बीड जिले का क्षेत्रफल 10,693 वर्ग किमी है, इसकी जनसंख्या 2,585,049 है यह जिला ग्यारह तहसीलों में विभाजित है, बीड क्षेत्र में कृषि मुख्य व्यवसाय है।

जानिए कैसी रही राजनीतिक पृष्ठभूमि

यहां पर बीड लोकसभा के इतिहास की बात की जाए तो, 2009 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है। इसके बाद 2014 में गोपीनाथ मुंडे ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा तो वहीं दुर्भाग्यवश एक वक्त ऐसा भी आया कि, 2014 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद ही गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस सीट पर फिर उपचुनाव कराए गए जिसमें बेटी प्रीतम मुंडे चुनाव मैदान में उतरीं. प्रीतम मुंडे ने 9,22,416 वोट हासिल करके अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस नेता अशोक शंकरराव को हराया था।

कैसा रहा 2019 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 26 निर्दलीय प्रत्याशी थे। इस सीट से बीजेपी की प्रीतम मुंडे ने अपनी जीत कायम रखी, उन्हें 6,78,175 वोट मिले थे। जबकि एनसीपी बजरंग मनोहर सोनवणे 5,09,807 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और वीबीए के विष्णु जाधव 14.166 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। प्रीतम मुंडे ने अपना एक बार फिर खेल दिखाया।

Pankaja Munde, Beed Loksabha Seat
पकंजा मुंडे (सोशल मीडिया)


2024 के रण में उतरी है पंकजा मुंडे

इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की ओर से पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा है उन्हें 2009 में गोपीनाथ मुंडे बीड लोकसभा चुनाव में सांसद पद पर जीते थे वहीं पर उस दौरान ही छोटी बेटी पकंजा मुंडे को परली विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया गया था। इससे उनके प्रतिद्वंदी या यों कहे चचेरे भाई धनंजय मुंडे नाराज़ हो गए. लेकिन विधान परिषद में उन्हें अपनी शिकायतें दूर करने का मौक़ा दिया गया। पारिवारिक मतभेद के साथ धनंजय मुंडे ने बीड लोकसभा में बीजेपी का साथ छोड़ते हुए धनंजय मुंडे अब अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में हैं और वह सत्तारूढ़ गठबंधन की उम्मीदवार पंकजा के लिए प्रचार करेंगे। तटीय रायगढ़ में राकांपा के सुनील तटकरे ने 2019 में शिवसेना के लंबे समय तक सांसद रहे अनंत गीते को मामूली अंतर से हराया था।