
रायपुर: जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए पहले चरण का मतदान आगामी 7 नवंबर को होने जा रहा है। वहीं इस प्रथम चरण के मतदान को लेकर माहौल बनाने में अब BJP अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री और BJP स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लगातार प्रवास का कार्यक्रम तय हुआ है।
आज कांकेर में PM मोदी दौरा
आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi0 राज्य के कांकेर में चुनावी सभा करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और योगी आदित्यनाथ भी अब छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे आगामी 4 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे। सूत्रों की मानें तो PM मोदी नवंबर महीने में 15 दिनों के भीतर 3 बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
इस महीने फिर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे PM मोदी
आज यानी 2 नवंबर को वे कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं इसके बाद आगामी 7 नवंबर को PM मोदी सरगुजा के दौरे पर रह सकते हैं। इस दौरान वे विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ वे आगामी 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो भी कर सकते हैं।
गृहमंत्री शाह और योगी आदित्यनाथ का भी दौरा
तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 4 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अमित शाह तीन और चार जगहों पर रोड शो के साथ ही सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ भी दो दिनों में अलग-अलग विधानसभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
यह भी खबर है कि कांग्रेस (Congress) के चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। बता दें कि राहुल गांधी इस बार आगामी 4 नवंबर को जगदलपुर दौरे पर आएंगे और यहां वे एक आमसभा को संबोधित भी करेंगे।